CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन-सर्व आदिवासी समाज

सुभाष परते प्रदेश अध्यक्ष युवा परभाग सर्व आदिवासी समाज ने प्रेस वार्ता में कहां की छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है आगे उन्हें सात बिन्दुओं में अपनी बात रखी

1. संविधान की पांचवी अनूसूची जिला कोरबा में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति में शत प्रतिशत आरक्षण किया जाए।

2. अनुसूचित जिला में पेसा कानून 1996 के तहत ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार दिया जाए।

3. फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी करने वाले को सुभाष परते तत्काल बर्खास्त किया जाए। व कानूनी दण्डात्मक कार्यवाही किया जाए।

4. कोरबा जिला में किए गए भू अधिग्रहण के विस्थापितों के समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाए।

5. वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा दिया जाए।

6. तेंदू पत्ता संग्रहाकों को बोनस दिया जाए।

7. हसदेव आरण्य में फर्जी ग्राम सभा करके हसदेव कोल ब्लाक को खोला गया, आबंटन निरस्त किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button