CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

जरूरतमंद की सेवा ही प्रत्येक लायन मेंबर का कर्तव्य – लायन राजेंद्र तिवारी

सेवा का संकल्प ही लायन का लक्ष्य और उद्देश्य- लायन विजय अग्रवाल

लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की सत्र 2023-24 की नई कार्यकारिणी का शपथ उत्सव समारोह पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन राजेंद्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल की अध्यक्षता में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन विजय अग्रवाल के गेस्ट ऑफ ऑनर में, पूर्व प्रांतपाल लायन जयप्रकाश अग्रवाल के अति विशिष्ट आतिथ्य में, समारोह के शपथ अधिकारी रीजन चेअरपर्सन लायन पवन शर्मा एवं जोन चेअरपर्सन लायन एस.के.अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में होटल टॉप ईन टाउन में संपन्न हुआ।

लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की सत्र 2023-24 की नई कार्यकारिणी का शपथ उत्सव समारोह का शुभारंभ होटल टॉप ईन टाउन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन राजेंद्र तिवारी, अध्यक्ष लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, गेस्ट ऑफ ऑनर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय विजय अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन जयप्रकाश अग्रवाल, समारोह के शपथ अधिकारी रीजन चेअरपर्सन लायन पवन शर्मा एवं विशिष्ट तिथि जोन चेअरपर्सन लायन एस.के.अग्रवाल ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेलविन जोंस के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कीया। उसके पश्चात ध्वज वंदना लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा की गई। उसके पश्चात सभी अतिथियों एवं विभिन्न लायंस क्लब से आये लायन पदाधिकारियों तथा सदस्यों का स्वागत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट परिवार की तरफ से लायन प्रत्युस सक्सेना, नेत्रनंदन साहू, संतु साहू, सुधीर सक्सेना एवं प्रतिभा शर्मा द्वारा तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंटकर किया। स्वागत के पश्चात समारोह की अध्यक्षता कर रहे लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में क्लब के कार्यकलापों से सभी को अवगत कराया और अपनी भावी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उसके पश्चात शपथ अधिकारी रीजन चेअरपर्सन लायन पवन शर्मा ने क्रमश: एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर सुधीर सक्सेना, उपाध्यक्ष लायन संतु साहू, टेमर लायन नेत्रनन्दन साहू, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन प्रत्युष सक्सेना, सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल को उनके कर्तव्यों और अधिकारों को बताते हुये बड़े ही रोचक अंदाज में शपथ दिलाई। उसके पश्चात उदबोधन के क्रम में शपथ उत्सव विशिष्ट अतिथि जोन चेअरपर्सन लायन एस.के.अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने सदस्यता वृद्धि हेतु विशेष ध्यान देने को कहा। समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विजय अग्रवाल ने एवरेस्ट क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुये कहा की सेवा का संकल्प ही लायन का लक्ष्य और उद्देश्य है। मानवता की सेवा करना ही लायनवाद है।अंत मे मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन राजेंद्र तिवारी ने लायनवाद के विषय मे बताते हुये कहा कि हमारा दायरा असीमित है। हमे हर तरह के सेवा कार्यों के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये, क्योंकि हमारा नारा भी यही है की “वेयर देअर ईज ए नीड, देअर ईज ए लायन” अर्थात जहां आवश्यकता है वहाँ लायन है। हमे सच्चे मन से जरूरतमंद की सेवा करनी है यही प्रत्येक लायन मेंबर का कर्तव्य भी है और यही आज के इस शपथ उत्सव की शपथ भी। उद्बोधन के पश्चात सामुहिक राष्ट्र गान किया गया।अंत में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट परिवार द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उसके पश्चात क्लब उपाध्यक्षलायन संतु साहू ने आगंतुक अतिथियों, कार्यक्रम में पधारे विभिन्न लायंस क्लब के सभी पदाधिकारीयों, सदस्यों एवं जिन्होंने भी इस शपथ उत्सव समारोह में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग किया उन सभीका सधन्यवाद आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी ऊर्जामयी भावपूर्ण ओजस्वी वाणी में लायन कामायनी दुबे ने कीया। कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा लायंस क्लब कोरबा की अध्यक्षा लायन मीना सिंह, लायंस क्लब बाल्को के अध्यक्ष लायन कैलाश गुप्ता तथा बड़ी संख्या में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, लायंस क्लब कोरबा, बाल्को, गुरुकुल, विद्युत नगर, ऊर्जा सिटी, जमनीपाली एवं कटघोरा-छुरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button