CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विभाग शहर एवं ग्रामीण के द्वारा बी पी मंडल जयंती एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन

कोरबा:- जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विभाग शहर एवं ग्रामीण के द्वारा बी पी मंडल जयंती एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय कोरबा में किया गया।
सर्व प्रथम बी पी मंडल के तैल चित्र पर सम्माननीय अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। माननीय महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सभापति नगर पालिक निगम कोरबा श्यामसुंदर सोनी एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति में महापौर ने कहा पिछड़ा वर्ग की आबादी कोरबा में 51 प्रतिशत है। चूंकि पिछड़ा वर्ग की आबादी ज्यादा है इसलिए जिम्मेदारी भी ज्यादा है। बी पी मंडल ने मंडल कमीशन में पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान के लिए कई योजनाओं की सिफारिश की जिससे भारत में समानता एवं सामाजिक विकास का दौर आया। सभापति श्यामसुंदर सोनी ने बी पी मंडल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा बी पी मंडल जी के पिताजी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे। तत्कालीन समय में भारतीय समाज में सामाजिक असमानता, ऊंच-नीच, का समय था। जब एक गरीब व्यक्ति अपनी बात कहने से डरता था। नागरिक जन सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी। 1978 में जब पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग का गठन किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री एवं सांसद रहे बी पी मंडल जी को कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया। बी पी मंडल कमीशन ने पिछड़े समाज के उत्थान एवं विकास के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, जमीन आवंटन, शिक्षा का अधिकार, सरकारी एवं निजी संस्थानों में आरक्षण के आधार पर पदोन्नति, इस प्रकार चालीस बिंदुओं पर सिफारिश किया गया। अगर मंडल कमीशन की सिफारिश तत्कालीन सरकार द्वारा लागू कर दी जाती तो भारतीय समाज की तस्वीर बदल गई होती। बी पी मंडल जयंती में विचार संगोष्ठी कार्यक्रम प्रभारी दिलीप कौशिक ने कहा बी पी मंडल जी महान समाज सुधारक थे जिन्होंने पिछड़ा वर्ग समाज के विकास के लिए कार्य किया। वर्तमान में मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है जिससे समाज का विकास हो रहा है। समस्त पिछड़ावर्ग कांग्रेस कार्यकताओं के द्वारा श्यामसुंदर सोनी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश मानिकपुरी जिलाध्यक्ष कोरबा ग्रामीण के द्वारा किया गया एवं गजानंद प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष शहर कोरबा ने समस्त कार्यकर्ताओ एवं सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण देवांगन, उमेश कश्यप प्रदेश सचिव, दुर्गा प्रसाद महतो जिला उपाध्यक्ष (ग्रामीण) रामकुमार वर्मा महामंत्री, चन्द्र कुमार निर्णेजक, देव जायसवाल, प्रेमलाल साहू, गणेश दास महंत, बजरंग दास महंत, संतोष दास महंत, इंद्र कुमार राठौर, हेमकुमार राठौर, रामदुलार, अंजली वैष्णव, कृष्णी राठौर, भूवनेश्वर राठौर, ज्योति कौशिक, विजय बरेठ, रामगोपाल यादव, हीरालाल यादव, छोटे लाल, फिरतुराम, प्रमोद कुमार डिक्सेना, आगर दास मानिकपुरी, प्रसन्ना महंत, दिलसाद अली सहित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button