CHHATTISGARH PARIKRAMA

झमाझम बारिश के साथ हुई जमकर ओलावृष्टि

सीतापुर:-पूरे दिन तेज धूप के साथ गर्मी का एहसास करा रहे मौसम का मिजाज शाम ढलते ही बिगड़ गया।जिसके बाद बादलों की गड़गड़ाहट के बीच तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई।अचानक हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण बुधवार को लगने वाले बाजार में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया।लोग इससे बचने इधर उधर भागते नजर आये।जिससे बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई थी।इसके अलावा बारिश के साथ होने वाली ओलावृष्टि ने बाजार में खड़ी वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।जिसकी वजह से कई वाहनों के सामने का शीशा चटक गया।आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि के कारण नगर की सड़कें बर्फ से पूरी तरह ढक गई थी।बारिश के बाद नगर की विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है।जिसकी वजह से बिजली की सप्लाई ठप्प हो गई है और नगर में अंधेरा छा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button