डी ए व्ही कोरबा में हर्षोल्लास एवं धूम – धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
दिनांक 26.01.2024 डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल , एस.ई.सी.एल कोरबा के प्रांगण में देश का 75वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से मनाया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री आर. के. गुप्ता, महाप्रबंधक संचालन, एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि श्री एस. के. पी. शिंदे क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक , एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र(नामित अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधन समिति डी. ए. व्ही. कोरबा)का विद्यालय के मुख्य गेट पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं तिलक लगाकर किया गया ।
मंचस्थ अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती और वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्प गुच्छ और बैज लगाकर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री आर के गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय द्वारा समवेत स्वरों में राष्ट्रगीत ” जन-गण-मन” का गायन किया गया । विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । जिसे सुनकर सभी ने सराहा। कार्यक्रम के अगली कड़ी में कक्षा पांचवीं के बच्चों द्वारा अद्भुत छतरी आधारित पीटी ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखकर दर्शकों ने करतल ध्वनि से बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया । कक्षा दूसरी के छात्र फुजान अंसारी द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत की प्रस्तुति दी गई,जो अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की बालिका वंशिका उपाध्याय और कक्षा पांचवीं की छात्रा वरेण्या सिंह द्वारा वर्तमान परिवेश में गणतंत्र दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया । इसके पश्चात डीएव्ही के बाल कलाकारों द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया । जिसका सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। तदुपरान्त विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने समस्त विद्यार्थियों,शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी से संविधान का पालन करते हुए अनुशासित होकर,भ्रष्टाचार से मुक्त हो आगे बढ़ने को प्रेरित किया ।मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना उद्बोधन देते श्री आर. के. गुप्ता ने देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर कहा -”देश की अर्थव्यवस्था और जी. डी. पी. गणतंत्र होने के बाद बढ़ा है। इसे बढ़ाने के लिए हमें निरंतर देशभक्ति ,त्याग,समर्पण,कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।” कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अमिता शर्मा ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया ।
यहां उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सी एस ई बी खेल मैदान कोरबा में आयोजित किया गया था।जिसमे जिला के विभिन्न स्कूलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसमें डी ए व्ही कोरबा के लगभग 140 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। जिसका नेतृत्व श्रीमती पिंकी कौर और श्रीमती मीनाक्षी तिवारी ने किया था।
विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग एवं क्रीड़ा विभाग की अगुवाई में देर तक चले इस गरिमामयी एवं रंगारंग समारोह का सफल संचालन विद्यालय की हिंदी शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना दांडेकर और अंग्रेज़ी शिक्षक श्री सूरज गुप्ता सर के निर्देशन में ग्यारहवीं की छात्रा ओईशिकि साहा तथा सातवीं की छात्रा श्रेया अग्रवाल ने किया ।