CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल द्वारा हरेली पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों ने वृक्षारोपण कर हरियाली के महत्व को बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

कोरबा, 17 जुलाई । दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल द्वारा हरेली पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा वृक्षारोपण कर हरियाली के महत्व को बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । विद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के द्वारा छत्तीसगढ़ की माटी एवं छत्तीसगढ़ी लोक कला का बखान करने वाली सुआ, करमा, राउत नाचा, जस गीत आदि रमणीय एवं मनमोहक गीतों पर अपनी मनभावन नृत्य से समां बाँध दिया ।विद्यालय के खेल शिक्षक लीलाराम यादव एवं सुमन महंत ने विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रीय खेलों का आयोजन कर विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ के खेलों से अवगत कराया।विद्यालय में विद्यार्थियों ने गिल्ली-डंडा, कबड्डी, रस्सी खींच, डंडा पचरंगा, सत्तुल इत्यादि खेलों का आनंद लिया।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि हरेली तिहार किसानों का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण त्योहार है। हरेली शब्द हिंदी शब्द ‘हरियाली’ से उत्पन्न हुआ है हरेली जिसे हरियाली के नाम से भी जाना जाता है इसे छत्तीसगढ़ में प्रथम त्योहार के रुप में माना जाता है। हरेली त्योहार किसान लोक पर्व हरेली पर खेती-किसानी में काम आने वाले उपकरण और बैलों की पूजा किया जाता है। करीब डेढ़ माह तक जी तोड़ मेहनत करते किसान लगभग बुआई और रोपाई का कार्य समाप्त होने के बाद अच्छी फसल की कामना लिये सावन के दूसरे पक्ष में हरेली का त्योहार मनाते हैं जो किसानो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन किसान खेती में उपयोग होने वाले सभी औजारों की पूजा करते हैं। गाय बैलों की भी पूजा की जाती है। और गेंड़ी सहित कई तरह के पारंपरिक खेल भी हरेली तिहार के आकर्षण होते हैं। सुबह से ही किसान अपने जीवन सहचर पशुधन और किसान की गति के प्रतीक कृषियंत्र नांगर हल, जुड़ा, चतवार, हंसिया, टंगिया, बसूला, बिंधना, रापा, कुदारी, आरी, भँवारी के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हैं। और किसानिन घर में पूरे मन से गेंहू आटे में गुड़ मिलाकर चिला रोटी बडा बनाती है। चिला रोटी, बड़ा कृषियंत्रों को समर्पित किया जाता है। छत्तीसगढ़ हम जहाँ रहते हैं वहाँ की संस्कृति व परंपरा को हमें आत्मसात करना चाहिए। कला एवं संस्कृति के विकास में ही निहित सभ्यता का विकास निहित होता है। हमें हमेशा अपनी कला, संस्कृति व परंपराओं को सहेजकर रखने का प्रयास करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button