CHHATTISGARH PARIKRAMA

नमामि हसदेव समिति का प्रेस वार्ता, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दीप उत्सव कार्यक्रम 22 जनवरी को..

कोरबा,नमामि हसदेव समिति के शिव अग्रवाल, रणधीर पांडे प्रेस वार्ता कर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दीप उत्सव कार्यक्रम के विषय में जानकाारी देते हुए बतायाl मानव जीवन के विकास यात्रा में नदी का महत्वपूर्ण योगदान है, इस दृष्टि से नमामि हसदेव द्वारा हसदेव नदी के प्रदुषण को कम करने, हसदेव नदी के संरक्षण तथा हसदेव नदी के तट का सौंदर्गीकरण का कार्य किया जा रहा है। विश्व कल्याण की भावना से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हसदेव नदी के पर स्थित माँ सर्वमंगला घाट पर दिनांक 22 जनवरी 2024 (सोमवार) दोपहर 3 बजे से यज्ञ एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमे मुख्य यजमान श्री लखन लाल देवांगन (कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन) एवं विशिष्ट यजमान श्री देवेन्द्र पाण्डेय (पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) और श्री विकास महतो (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रभारी रायगढ़, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़) होंगे। माँ सर्वमंगला घाट पर भव्य रंगोली और उत्सव दोपहर – 3 बजे से 51 कुण्डी यज्ञ से प्रारम्भ होगा, उसके उपरांत श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम जी का राज्याभिषेक, श्रीराम जी और माँ हसदेव की आरती, 51 हजार दीप जलाकर एवं भव्य आतिशबाजी के साथ उत्सव संपन्न होगा। कोरबा के समस्त बंधु- भगिनी से निवेदन है कि सपरिवार सहभागी बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button