पुत्र की पिटाई से घायल पिता की इलाज दौरान मौत
अंबिकापुर। पुत्र के द्वारा की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल कोरबा जिले के पुलिस चौकी कोरबी अंतर्गत आने वाले ग्राम पाली निवासी शिव प्रसाद पिता स्व. सुधु 62 वर्ष की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पत्नी बिसरो बाई ने पुलिस को बताया कि एक अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे दोनों पति-पत्नी घर की परछी में खाना बना रहे थे, तभी उनका लड़का रामगरीब शराब के नशे में घर आया और अचानक अपने पिता शिव प्रसाद की लाठी-डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। पिटाई से उसके पति को गंभीर अंदरूनी चोट आई थी। संजीवनी 108 एंबुलेंस से वह अपने पति को खड़गवां अस्पताल लेकर पहुंची, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बैकुंठपुर अस्पताल ले गए। यहां से चार अगस्त को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा, पोस्टमार्टम के स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। इसकी जानकारी संबंधित थाने में दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित थाने को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।