CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

बहुचर्चित जमीन घोटाला के आरोपी भाजपा नेता को देर रात घर से गिरफ्तार की पुलिस

बतौली थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी पर पुलिस ने की कार्रवाई

अंबिकापुर। सरगुजा जिला के बतौली, मैनपाट क्षेत्र में जमीन घोटाला सुर्खियों में है। फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री जैसे मामले भी सामने आए हैं। ऐसे कुछ मामलों में पुलिस की विशेष रूख् िभी देखने को मिली है, वहीं कुछ मामलों पर आवेदन देते थक-हार गए आवेदकों की सुनाई नहीं होने से वे हताश और निराश हैं। ऐसे ही एक बहुचर्चित जमीन घोटाले के आरोपी अमित गुप्ता को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में देर रात बतौली स्थित निवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता ने तंज कसते हुए इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करके कैबिनेट मंत्री के नजदीकियों पर रहमदिली को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

बता दें कि बतौली के भटको, करदना, झरगंवा में कई एकड़ जमीन का घोटाला बीते मई माह में सुर्खियों में आया था। इसके बाद तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव की रिपोर्ट पर बतौली थाने की पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज किया था, जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के अलावा केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक भूपेंद्र यादव, भाई हेमन्त यादव, पिता रामानंद यादव सहित 21 आरोपित शामिल हैं। एक अन्य दर्ज प्राथमिकी में अमित गुप्ता, पटवारी कंच राम, कानूनगो जान बड़ा व एक महिला आरोपित किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दर्ज किए गए पहले प्राथमिकी में चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो बड़े रूतबेदारों की सूची से दूर हैं। खबर है कि बुधवार व गुरुवार की दरम्यानी रात भारी पुलिस बल भाजपा नेता अमित गुप्ता की गिरफ्तार के लिए सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन मिलने पर उनके निवास में दबिश देकर गिरफ्तार की। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता प्रभात खलखो ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के एक निज सहायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और जनपद उपाध्यक्ष के खुले आम सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस के आला अधिकारियों की उपस्थिति में शामिल होने की बात कही है, जो कानून को ठेंगा दिखाते खुलेआम घूम रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button