CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS
बारिश की चपेट में आया दिव्यांग का घर,गिरा दीवार

सीतापुर:-दो दिनों से हो रही बारिश की चपेट में एक घर आ गया।जिसकी वजह से घर का दीवार भरभरा कर गिर गया।बारिश के कारण दीवार गिरने से वृद्ध दिव्यांग की मुश्किलें बढ़ गई है।उसने आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
विदित हो कि विगत दो दिनों से रुक-रुककर क्षेत्र में हो रही बारिश ने एक घर को अपनी चपेट में ले लिया।जिसकी वजह से ग्राम गुतुरमा समरथपारा निवासी 65 वर्षीय दिव्यांग लालाराम उराँव के घर का दीवार गिर गया।बारिश की वजह से दीवार गिरने की वजह से दिव्यांग वृद्ध को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।दीवार गिरने के कारण घर मे चोर उचक्का न घुस जाए।इसके लिए पूरे परिवार को रतजग्गा कर घर की पहरेदारी करनी पड़ रही है।इस संबंध में वृद्ध दिव्यांग लालाराम ने प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है।