CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

बालको प्रबंधन की वादा खिलाफी से तंग आकर क्षेत्रवासी 31अगस्त को करेंगे आर्थिक नाकेबंदी

कोरबा ll बालको प्रबंधन के वादा खिलाफ़ी के खिलाफ नारी शक्ति स्वरूप महतारी, बहनो एवं स्कूली बच्चे आर या पार की लडाई के लिए कमर कस लिए है जिसमे रविवार काजी हाऊस, साहू मोहल्ला, गुप्ता मोहल्ला, पटेल पार, बिही बाड़ी,नदियाँ पार के वासी को जगरुकता पहुंचाई गईl राखड़ व कोयला परिवहन को लेकर परसाभाठा बालको क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का आक्रोश भड़क उठा है। बालको प्रबंधन की बार-बार वादा खिलाफी से तंग आकर क्षेत्रवासियों ने परसाभांठा विकास समिति के नेतृत्व में आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान कर दिया है। बालको से होने वाली आर्थिक नाकेबंदी के बीच लगातार दिन रात एक करके क्षेत्रवासियों को समिति द्वारा जन आंदोलन के लिए जागरूक किया जा 

रहा हैl।समिति के सदस्‍य पवन यादव का कहना है कि न ही  जिला प्रशासन और न ही बालको प्रबंधन ने कोई सुध ली है। उनके साथ बड़ी संख्या में नागरिक एव व्यापारी होंगे। परसाभांठा विकास समिति के सदस्य हजारों की सांख्य में पहुंचेंगे l

आरोप है कि सड़क पर भारी वाहनों से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, जिसके कारण आम जनमानस, स्कूली बच्चे एवं स्थानीय व्यापारी प्रभावित एवं बस्तीवासी समस्या से ग्रसित हैं।

आगे बता दें की समस्याओं को लेकर परसाभाठा विकास समिति द्वारा प्रभावित लोगो के साथ मिलकर 18 जनवरी 2023 को जन आंदोलन किया गया था। आंदोलन समाप्त कराने के लिए बालको प्रबंधन जिला प्रशासन एवं परसाभाठा विकास समिति के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें कहा गया कि वैकल्पिक मार्ग का कार्य तीन माह के अंदर सर्वेक्षण कर एक वर्ष के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। आश्वासन देने के बाद तकरीबन 8 माह का समय बीत चुका l लेकिन आज पर्यंत तक कार्य नहीं किया गया। बालको प्रबंधन को 10 दिवस का समय दिया गया था, परंतु नहीं होने पर परसाभांठा चौक में 31 अगस्त 2023 को आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी l, जिसमें परसाभाटा व्यापारियों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है बालको प्रबंधक हमारी बात नहीं सुन रहा है झूठे वादे किए जा रहे हैं l समिति के सदस्य पवन यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें साथ ही उन्हें कहा है कि इसमे क्षेत्रवासी नहीं बल्की समस्त जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button