भाजपा के सैनिक बने रामकुमार,हजारों समर्थकों संग किया भाजपा प्रवेश
सीतापुर:-सेना के रूप में बहादुरी के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित रामकुमार टोप्पो भाजपा के सैनिक बन गए।जशपुर जिले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के समक्ष हजारों समर्थकों संग भाजपा प्रवेश किया।पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के भाजपा प्रवेश से क्षेत्र में अब एक नए चुनावी समीकरण बनने के आसार नजर आ रहे हैं।भाजपा का दामन थामने के बाद अब विधानसभा क्षेत्र से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है।
विदित हो कि भाजपा प्रवेश से पूर्व सेना के जवान रामकुमार टोप्पो विगत लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे।वे सेना में नौकरी के दौरान जब भी छुट्टियों पर घर आते थे।तब वे अपने लोगो से मिलने जुलने के अलावा क्षेत्र के लोगो से अपना संपर्क बनाए रखते थे।इस दौरान वो स्कूल कॉलेज में जाकर छात्रों से अपने विचार साझा किया करते थे।इसके अलावा सामाजिक संगठनों से जुड़कर भी वो क्षेत्र के लोगो के साथ मंच साझा किया करते थे।एक सैनिक के रूप में रामकुमार टोप्पो को अपने बीच पाकर युवाओ का रुझान उनकी ओर बढ़ने लगा था।उनके विचारों से प्रभावित होकर क्षेत्र के युवा काफी संख्या में उनसे जुड़ने लगे थे।जिसकी वजह से उनके पास युवाओं की अच्छी खासी फौज खड़ी हो गई।जिसे देखते हुए भविष्य में उनके सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे थे।लोगो द्वारा लगाए जा रहे कयास को तब बल मिला जब रामकुमार टोप्पो ने सेना के पद से इस्तीफा दे दिया।इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने हजारों युवा समर्थकों संग रोड़ शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने इरादे जता दिए।इन्होंने खुले मंच से समर्थकों को संबोधित करते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।इसके बाद से वो लगातार क्षेत्र का दौरा करते हुए जनसंपर्क अभियान में जुट गए थे।जिसे देख लगने लगा था कि वो निर्दलीय या फिर भाजपा के संभावित उम्मीदवार हो सकते है।बहरहाल उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली बात पर विराम लगाते हुए अब भाजपा के सैनिक बन गए।पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो सैकड़ों गाड़ियों का काफिला लेकर जशपुर पहुँचे।जहाँ परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समझ हजारों समर्थकों संग भाजपा का दामन थामा।रामकुमार टोप्पो के भाजपा प्रवेश से अब विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ गई है।फिलहाल यह देखना लाजिमी होगा कि कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने भाजपा किसे अपना प्रत्याशी घोषित करती है।