CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

भोजली त्यौहार अच्छी फसल और मित्रता का प्रतीक है- महापौर ,वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में धूम-धाम से हुआ भोजली का विसर्जन

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश का पारंपरिक लोक पर्व भोजली बड़े धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ वार्ड क्रमांक 14 के पंप हाउस में मनाया गया। वार्ड की माता बहने अपने घर में स्थापित किए गए भोजली की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर घर से रैली के रूप में बाजे गाजे के साथ भोजली गीत गाते हुए चलकर भोजली घाट पहुंची। घाट पर पुनः पूजा अर्चना कर एवं आरती कर नदी में भोजली विसर्जित की गई। पंडित चंद्रशेखर पांडेय द्वारा विधि विधान से पूजा करवाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद में भोजली रैली में शामिल होकर घाट पर पहुंचकर निष्ठा पूर्वक विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती किया एवं भोजली त्यौहार की सभी को कोटि-कोटि बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की। महापौर श्री प्रसाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों में भोजली पर्व का महत्वपूर्ण स्थान है। यह त्योहार नई और अच्छी फसल के साथ-साथ मित्रता का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवं उनके मंत्रिमंडल के सभी सम्मानीय सदस्य गण छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं लोक परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में अच्छे कार्य कर रहे हैं। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जयसिंह अग्रवाल के द्वारा कोरबा में छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर बनवाकर एवं उसमें हरेली के अवसर पर प्रति वर्ष लगने वाली विशाल मेले में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं लोक परंपरा के संरक्षण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।

इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित एल्डरमैन राम गोपाल यादव, चंद्रशेखर पांडे, जितेंद्र डडसेना, रामकुमार चंद्रा, लक्ष्मी पटेल, जालंधर चंद्रा, रोशन ठाकुर, लिखी राम केवट, राजेश साहू, मनोहर जायसवाल, विनोद यादव, किरण साहू, कौशल्या श्रीवास, गायत्री श्रीवास, राधा श्रीवास, मीना कहरा, चंद्रिका श्रीवास, राजेश्वरी चंद्रा, ज्योति कश्यप, आशा कर्ष, मंजू गुप्ता, सुमन बाई, लक्ष्मी कर्ष, कृष्णा रजक, हेमलता साहू, मिथलेश साहू, मालती महंत, नंदनी महंत, चंद्रिका साहू, सुनीता साहू, शीला तिवारी, सुमित्रा साहू, सविता साहू, उमा साहू, उषा ताम्रकर, बबली, ममता, अन्नपूर्णा, ज्योति, आशा, निर्मला, सामोलिन, निशा, नोहर, सुमित्रा, मानसी, उर्मिला, ललिता, संतरा बाई, बबीता, पार्वती, सरस्वती, रागिनी, सोनी, कमला, खुशबू, कुसुम, सोनिया, सुकृता, मधु, यशोदा, दुर्गा, सलमा, श्याम फूल, पुष्पा एवं बड़ी संख्या में पंप हाउस के सदस्य शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button