CHHATTISGARH PARIKRAMA

माघ शुक्ल द्वादशी तिथि के पावन दिवस पर 56 लोग हुए लाभान्वित

आजीवन आरोग्यता हेतु अपनाएं आयुर्वेदिक जीवनशैली- डॉ.नागेन्द्र शर्मा

कोरबा ll “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं पतंजलि आरोग्य केंद्र जैजैपुर के संयुक्त तत्वाधान में माघ शुक्ल द्वादशी तिथि के पावन दिवस पर 21 फरवरी 2024 बुधवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र जैजैपुर में चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के पूजन के साथ निशुल्क रक्त शर्करा जांच तथा निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया। पूजन के पश्चात विविध रोगों से पीड़ित स्त्री पुरुष एवं बच्चों सहित कुल 56 लोगों का अष्टविध परीक्षण कर उपचार किया गया। जिसमें मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच तथा उच्च रक्तचाप के रोगियों की निशुल्क ब्लड प्रेशर की जांच कर निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श देने के साथ रोगोपचार हेतु निशुल्क औषधि भी प्रदान की गई। साथ ही शिविरार्थियों को आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने आयुर्वेदानुसार आहार-विहार , दिनचर्या-ऋतुचर्या, के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि आयुर्वेदिक जीवन शैली को अपनाकर ही हम आजीवन आरोग्य रह सकते हैं। अतः हम सभी को आयुर्वेदिक जीवन शैली को अपने दैनिक जीवन मे अपनाना चाहिए। शिविर में रोगियों के लिए उपयोगी योगाभ्यास ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटी सौंदर्य आसन, मण्डूकासन, धनुरासन, शशकासन, सेतुबंध आसन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन ग्रीवा संचालन तथा भस्त्रिका, कपालभाति एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम का भी व्यक्तिगत रूप से विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर में पहुंचे रोगियों ने निःशुल्क रक्त शर्करा जांच, निशुल्क औषधि प्राप्त करने के साथ साथ चिकित्सा परामर्श, आहार-विहार की जानकारी तथा योग प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रसनता व्यक्त करते हुए अपने रोग पर नियंत्रण तथा इससे मुक्ति के प्रति विश्वस्तता का भाव प्रकट करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सक को साधुवाद एवं धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। शिविर में नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, पतंजलि आरोग्य केंद्र जैजैपुर के संचालक सुरेंद्र कुमार यादव के अलावा अश्विनी बुनकर, नेत्रंनन्दन साहू, दीपक चौबे एवं लोकेश यादव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button