मानिकपुर फाटक बंद होने की वजह से सड़कों पर लग रही है भारी वाहनों की कतार
दुर्घटना की आशंका
कोरबाll मानिकपुर रेलवे फाटक के 12 घंटे से ज्यादा समय तक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बताए जा रहे हैं मानिकपुर रेलवे फाटक के पास काम चल रहा है इस वजह से फाटक को बंद किया गया है जाम लगने के कारण जहां स्कूली बच्चे स्कूल जाने के लिए दूसरे रास्ते से रवाना हुए। ज्ञात हो सर्वमंगला नहर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है जिससे सभी गाड़ियां बुधवारी बाईपास से होकर गुजर रही है जिससे शहर में ट्रैफिक का दबाव फिल्हाल बढ़ गया है किस पर प्रशासन एवं पुलिस का ध्यान आकर्षित नहीं है की भारी वाहनों को शहर में ना गुजर कर बाल्को बाईपास होते हुए शहर के बाहर निकाला जाना चाहिए जिससे कि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे मंगलवार की सुबह से मुड़ापार बुधवारी बाईपास रोड 12 घंटे से अधिक समय के जाम ने शहर वासियों को हलकान कर दिया है जिसमें प्रशासन को जल्द से जल्द इसमें संज्ञान लेने की आवश्यकता है आज मुड़ापार से लेकर सीएसईबी टीपी नगर बाईपास मार्ग तक सड़कों पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई भारी वालों के चलते यातायात प्रभावित हुई साथ ही दोपहिया व पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह की स्थिति निर्मित हुई थी