CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEHOROSCOPEKORBANATIONAL

मित्र निस्वार्थ हो,मित्र उसके बड़ी से बड़ी समस्या को दूर कर के भी कुछ न कहे,दशा,स्वाभाव से मित्र की बात जान ले वहीं सच्चा मित्र है : श्यामसुंदर पाराशर जी महराज

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास पर चल रहे भागवत कथा के अंतिम दिन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने भागवताचार्य महाराज पाराशर जी से लिया आशीर्वाद

हरदीबाजार:- विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास में अनवरत चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के सातवें , अंतिम दिवस की कथा पर व्यास पीठ से विश्ववीख्यात विद्वत्प्रवर डां. श्याम सुंदर पाराशर जी महराज ने सुदामा चरित्र और भागवत सार का रसपान कराया महाराज जी ने मित्रता हो तो सुदामा और भागवान श्री कृष्ण जैसी भागवान भगत की मन की बात जान लेते हैं मुंह से अपनी पीड़ा न कहते फिर भी मित्र सुदामा को महलों का सुख दे दिया धन्यधान से भर दिया,कहने का तात्पर्य यह है कि मित्र ऐसा हो जो अपने से दिन हीन हो किसी समस्या में हो और वो हमारी दशा, स्थिति से बिना कहे जान ले और उसे अपना समझ कर साथ दे । भागवत कथा जीवन को तारने वाली है,जीवन की सच्चाई से समाना कराकर उससे मुक्ति देने वाली है,महराज पाराशर जी ने पूर्व विधायक बोधराम जी के स्वाभाव को देखते हुए, ग्रहस्थ जीवन में रह कर भी आध्यात्म के प्रति अभूतपूर्व समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें सद्गृहस्थ संन्यासी कहा,बोधराम जैसा उनका नाम है वैसी उनकी प्रवृत्ति है उन्हें सब बोध है उनके साथ राम है । कथा के अंतिम दिवस पर छः.ग.सरकार में राजस्व,आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंच कर भागवताचार्य जी से आशीर्वाद लिया और कथा श्रवण किया उनके साथ पूर्व विधायक बोधराम कंवर,दयाराम कंवर,धनंजय कंवर, मदनमोहन सिंह,रामशरण कंवर,विजय भूषण कंवर,प्रमीला कंवर,मीराकंवर ,रमेश अहीर, पुष्पेंद्र शुक्ला, श्यामू जायसवाल,चंद्रहास राठौर, मदनलाल राठौर, भैयाराम यादव, कन्हैया राठौर, इंद्रपाल सिंह कंवर,कौशल श्रीवास,प्रभा सिंह तंवर,संतोष राठौर , राजकिशोर प्रसाद संतोषी पाटले,हीरा महराज,उत्तम दुबे, रामकुमार कंवर, भूपेंद्र तिवारी चंद्रपुर,पवन शर्मा,मदन राजपूत,उषा राठौर,रश्मि सिंह, अंजना जायसवाल,ठाकुर देवेंद्र सिंह,विकास सिंह,अशोक दुबे,अंतराम डिक्सेना, कुलदीप राठौर,विजय जायसवाल,कदम यादव,सत्या कंवर,श्रवण कश्यप,प्रताप राठौर,टी डी वैष्णव,एस एस शुक्ला,देवी पटेल, हरनारायण यादव,संजय पांडे,किशोर यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं -पुरुष कथा श्रवण करने पहुंचे थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button