CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

मिनीमाता की 51वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

कोरबा – जांॅजगीर लोक सभा क्षेत्र की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता जी की 51वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के प्रांॅगण में स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित, माल्यार्पण कर मनायी गयी।
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मिनीमाता के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कहा कि छ.ग. राज्य की स्पप्नदृष्टा, कर्मठ समाज सेविका छ.ग. की पहली महिला सांसद मिनीमाता जिन्होंने 5 बार सांसद के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होने समाज में तत्समय व्याप्त कई कुरीतियों जैसे छुआछूत, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि को मिटाने के लिए समाज से संसद तक अपनी आवाज बुलंद किया। इसके साथ-साथ नारी शिक्षा, मजदुरों के उत्थान, गरीबी, अशिक्षा और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। संसद में अस्पृश्यता बिल को पास करवाने में मिनीमाता जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हम सब ऐसे व्यक्तित्व पर गर्व करते है, मैं उन्हें प्रणाम करता हूंॅ, नमन करता हूॅ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने कहा कि छ.ग. और कोरबा क्षेत्र के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान को याद करें तो कृषि तथा सिंचाई के लिए हसदेव बांगो बांध परियोजना उनकी ही दूरदृष्टा का परिणाम है, भिलाई इस्पात सयंत्र में स्थानीय निवासियों को रोजगार दिलाने और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में आज भी उन्हें याद किया जाता है। यू आर महिलांगे के द्वारा मिनी माता की जीवन पर  विस्तृत प्रकाश डाला गया. कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कोरबा के जिलाध्यक्ष नारायण कुर्रे द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने किया.आज के इस पुण्यतिथी कार्यक्रम में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा के पदाधिकारी सहित , मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण और छात्राएं उपस्थित रहे. ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, नारायण लाल कुर्रे, यू आर महिलांगे, रवि खुंटे, ए.डी. जोशी, निर्मल सिंह राज, टी. आर. कुर्रे, प्रदीप पुरायणे, रश्मि सिंह, पुस्कर आदिले, डॉ. राजेन्द्र सिंह, क्रांति सोनी, विजय दिवाकर, अश्वनी पटेल, पुष्पा पात्रे, छत्रपाल सिंह कुर्रे, शैलेन्द्र कुंमार, बिन्द्रा धृतलहरे, मोहन लदेर, डॉ. गोपल कुर्रे, मनोज मधुकर, मनोज मधुकर, डॉ. रामकुमार माथुर, सोमनाथ टंडन, गिरधारी बरेठ, छतराम जांगड़े, भुनेश्वर कपूर, सत्येन्द्र डहरिया, दीपक टण्डन, लखन कन्नौजिया, नफीसा हुसैन, शशी अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, त्रिवेन्द्र आदिले, धर्मेन्द्र कुमार कोसले, मनोज कुमार, सोनम दिवाकर, ईशा दिवाकर, मुन्नी नायक, सीमा कुर्रे, छत्रपाल कुर्रे, सी. एम. प्रसाद, मोहन सोनी, फिरोज अनंत, लकेश्वर चतुर्वेदी, रायचंद, एस. पी. कौशिक, निर्मल सिंह राज, पंचराम निराला, टिंकी मानीकपुरी, त्रिवेणी मिरी, नीरा देवी, रमेश नवरंग, भोला यादव, लक्ष्मी भट्ट, शांति लाल, विजय आनंद, गायत्री नायक एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button