यातायात पुलिस ने जारी किया रोड मैप, सर्वमंगला रोड पर आना-जाना हो तो पहले पढ़ ले ये खबर
कोरबा। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या सहित पूरे देश में जश्न का माहौल है। देशभर के मंदिरों में विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कहीं पूजा पाठ, शोभा यात्रा तो कहीं धार्मिक रैली आयोजित की जा रही है। जगह जगह भोग भंडारे के आयोजन किए जा रहे हैं। गली मोहल्ले में राम नाम गूंज रही है। तो वहीं दूसरी ओर ऊर्जाधानी में भी धार्मिक जश्न का माहौल है। सर्वमंगला मंदिर और हसदेव नदी के किनारे सर्वमंगला घाट में भी 22 जनवरी को भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सर्वमंगला मंदिर में पूजा पाठ तो घाट में 51 हजार दीप प्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाया जायेगा। जहां लेजर लाइट शो व साउंड सिस्टम के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम के लिए पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यातायात पुलिस ने भी आम लोगों को लिए रोड मैप जारी किया है। जिन श्रद्धालुओं को कोरबा आना हो और सर्वमंगला मंदिर व घाट जाना हो तो यह खबर जरूर पढ़ ले, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस की टीम ने रोड मैप जारी कर प्लान तैयार किया है। इसके लिए 22 जनवरी को सर्वमंगला मार्ग में सभी वाहनों पर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है जो सुबह 10:00 बजे से प्रभावशील रहेगा। बताया जाता है कि कोरबा शहर से सर्वमंगला जाने वाले लोगों को जश्न रिजॉर्ट, सोनालिया चौक व चित्रा टॉकीज के समीप पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी खड़ी कर आगे जाना होगा। इसी तरह दीपका व कुसमुंडा के लोगों को कोरबा आने के लिए उन्हें एनटीपीसी के रास्ते ही आना-जाना करना पड़ेगा। कनकी की ओर से आने वाले लोगों को खदान के चार नंबर गेट के समीप पार्किंग स्थल दिया गया है। यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए रूट प्लान के तहत ही लोगों को आना-जाना करना होगा अन्यथा उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी।