CHHATTISGARH PARIKRAMA

योजना को मूर्तरूप देने टीम बनाकर काम करे जिम्मेदार अधिकारी-विधायक रामकुमार टोप्पो

सीतापुर:-क्षेत्र के विकास हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने विधायक रामकुमार टोप्पो ने पीडब्ल्यूडी, पीएचई एवं आरईएस अधिकारियों की बैठक ली।स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित बैठक में विधायक ने कहा कि योजनाओं को मूर्तरूप देने जिम्मेदार अधिकारी टीम बनाकर काम करे।ताकि क्षेत्र में लंबित पड़े सारे निर्माण कार्य समय सीमा पर पूरा किया जा सके।इन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो भी कार्य स्वीकृत किया जाता है।उसका एक निश्चित समय सीमा निर्धारित रहता है।इसलिए आप सभी ये सुनिश्चित करें कि जो भी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं।उसे जिम्मेदारी के साथ पूरा करे ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।विधायक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी निर्माण के काम है।उसे निर्धारित मापदंड का पालन करते हुए कराया जाए।इससे काम की गुणवत्ता बरकरार रहेगी और लंबे समय तक उसकी उपयोगिता बनी रहेगी।विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि जहाँ भी सड़क की कमी हो या आधी अधूरी सड़क हो।उसे पूरा करने के लिए योजना तैयार करते हुए मुझे अवगत कराये।इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी जहाँ भी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।उसमे गुणवत्ता का पालन किया जा रहा है कि नही इसके लिए संबंधित अधिकारी लगातार निरीक्षण करे।इसके अलावा उन्होंने पीएचई के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यो को जानकारी ली।विधायक ने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है।जिसके तहत हर घर लोगो को पीने का शुद्ध जल उपलब्ध कराना है।इस योजना को जितनी जल्दी हो सके पूरा किया जाए।ताकि केंद्र सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ लोगो को मिल सके।विधायक ने डेढ़ दशक से ठप्प पड़े जल आवर्धन योजना को चालू कराने पीएचई को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इसके चालू होने से पेयजल की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल जायेगी।उन्होंने आरईएस के अधिकारियों को भी संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर होने वाले निर्माण कार्यो आप अपनी नजर बनाए रखें।इसके लिए आप सभी समय समय पर अपने अधीनस्थ क्षेत्र का दौरा किया करे।ताकि निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य की आड़ में लीपापोती न कर सके।इस दौरान अधिकारियों ने भी विधायक के समक्ष अपनी बातें रखी।जिसे विधायक ने पूरी गंभीरता से सुना और सहयोग की बात कही।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण दास महामंत्री रंजीत गुप्ता रोशन गुप्ता पार्षद रूपेश गुप्ता मनोज गुप्ता अनेश्वर गुप्ता संजय गुप्ता निर्मल गुप्ता रिंकू गुप्ता भाजयुमो अध्यक्ष कौशलेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष निखिल सिंह महामंत्री आदित्य अग्रवाल भवानी सिंह वशिष्ठ दास एसडीओ पीडब्ल्यूडी प्रकाश सिन्हा एसडीओ आरईएस अमित मिश्रा एसडीओ पीएचई विकास प्रशांत सिंह उपअभियंता अमरनाथ राय तपन चक्रेश मनोज केवट समेत काफी संख्या में विभागीय अधिकारी एवं भाजपाई उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button