CHHATTISGARH PARIKRAMA

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रवेश

कोरबा:- सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज गुरूवार, 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी हैं। दिनांक 9 एवं 10 फरवरी को यात्रा का विश्राम रहेगा। 11 फरवरी को दोपहर तक कोरबा जिले के ग्राम लबेद में प्रवेश कर संध्या समय तक ग्राम भैसमा में प्रवेश करेगी। भैसमा में शासकीय प्यारेलाल महाविद्यालय के पास रात्रि विश्राम होगा। 12 फरवरी को प्रातः 6 बजेे भैसमा से सीतामणी चौक कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोरबा में सीतामणी चौक से प्रातः 7-8 बजे से पदयात्रा प्रारंभ होगी।

कोरबा जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं सपना चौहान ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोरबा जिले में कांग्रेस जनों ने अपनी तैयारी पुरी कर ली हैं।

इन्होंने बताया कि कोरबा जिले के ग्राम लबेद से तानाखार तक अनेको स्थल पर राहुल गांधी जी का भव्य स्वागत किया जावेगा। कोरबा विधानसभा के प्रचार-प्रसार प्रभारी श्याम सुदंर सोनी ने बताया कि सीतामणी चौक पर प्रातः 8 बजे भव्य स्वागत किया जावेगा। तत्पश्चात लायंस स्कूल सीतामणी, मनवानी स्टोर्स, इतवारी बाजार चौक, पुराना बस स्टेंड गांधी चौक कोरबा कोतवाली, स्वर्ण सिटी ओवर ब्रिज, सुनालिया पुल रोड, अग्रसेन तिराहा, टी पी नगर प्रेस क्लब, टी पी नगर चौक, इंदिरा स्टेडियम, चौरसिया पेट्रोल पम्प, कांग्रेस कार्यालय, सीएसईबी चौक, ढोढ़ीपारा, बरपारा कोहडिया, भवानी मंदिर मोड़ दर्री राजमाता सिंघिया उद्यान, एनटीपीसी मस्जिद चौक, दर्री बाजार, एनटीपीसी गेट, जेलगांव चौक, सिद्धि वाटिका के सामने एवं गोपालपुर में भव्य स्वागत किया जावेगा।

श्री सोनी ने बताया कि यह यात्रा प्रातः 08 बजे सीतामणी से प्रारम्भ होकर दोपहर 12 बजे तक गोपालपुर पहुंचने का अनुमान है। जहां-जहां स्वागत कार्यक्रम होना है वहां के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं।

पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने में कोरबा वासियों से अधिक-से-अधिक सहभागिता निभाने के लिए आग्रह किया हैं।

श्री राहुल गांधी जी की असम से शुरू हुई इस यात्रा का छत्तीसगढ़ की धरती पर पहला कार्यक्रम गुरूवार दिनांक 8 फरवरी को रायगढ़ में हुआ जिसमें उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को रायगढ़ से यात्रा आरंभ होकर संध्या समय तक भैसमा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम रहेगा। दिनांक 12 फरवरी को भैसमा से यात्रा प्रारंभ होकर सुबह 8 बजे सीतामणी चौक आगमन होगा। यहां से आगे यात्रा जारी रखते हुए दर्री, गोपालपुर, छुरी, कटघोरा के लिए प्रस्थान करेगी जहां आम नागरिकों से मुलाकात के बाद पाली-तानाखार क्षेत्र के लिए यात्रा आगे बढ़ेगी।

जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में दिनांक 9 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कोरबा विधानसभा प्रभारी श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कोरबा में बेहद सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कांग्रेसजनों की बैठक लेंगें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पार्षद सहित समस्त कांग्रेस जनों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button