CHHATTISGARH PARIKRAMA

रेत अवैध खनन पर चक्का जाम

अधिकारीयों प्रतिनिधियों के चक्कर से परेशान ग्रामीण

(निशांत झा) ll सुराकक्षार बस्ती एवं पंखादफाई के ग्रामीणों द्वारा अहिरन नदी से रेत अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने कोरबा विधायक मंत्री लखन लाल देवांगन, कोरबा, जिलाधीश जिला माइनिंग विभाग, थाना बांकी मोंगरा को लगातार अहिरन नदी का सीना चिर कर रोजाना 60-70 गाड़ी निकलती है। जिससे यहाँ के ग्रामीणों के खेत से लगी है जिसकी मिट्टी कटाव हो रही। बाड़ी लगाने में परेशानी आती है। ग्रामीणों द्वारा मना करने पर रेत माफीयाओ द्वारा धमकी मारपीट की जाती है। इससे त्रस्त होकर ग्रामीणओ के द्वारा दिए समय के अनुसार आज चक्का जाम कर कोरबा बांकी मोंगरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया। जिससे वाहनों की कतारे लग गई । यह लगभग 2 घंटा आंदोलन चला ।

थाना प्रभारी तत्काल पहुंच कर आक्रोषित लोगो को शांत किया और छोटी गाड़ी, एम्बुलेंस, स्कूल बस को निकलने की व्यवस्था बनाई गई । प्रशासनिक स्तर से जिला माइनिंग अधिकारी प्रमोद नायक, तहसीलदार राजेन्द्र भारत, नायाब तहसीलदार जानकी काटले पहुंचे ।

*जिला माइनिंग अधिकारी प्रमोद नायक* ने कहा की ग्रामीणों के आंदोलन से पूर्व भी हम लगातार इस क्षेत्र में कार्यवाही करते आ रहे है इससे पहले हम रेत निकालने वाले स्थानों के रास्तो पर गड्ढों करवाए गए है जिससे रेत निकलना बंद हो गया है। अब रास्तो पर बेरीकेटिंग किया जाएगा । और कोई गाड़ी मिलती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी । जनता इसमें हमारा सहयोग करें । जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जहाँ से अवैध रेत खनन हो सकता है हम लगातार दबीस दे रहे है कार्यवाही होती रहती है लेकिन हर जगह तत्काल पहुँच पाना संभव नहीं है । लेकिन हमारी कोशिश रहती है अपराध पर अंकुश लगे ।

इस आंदोलन में ग्राम सुराकक्षार बस्ती, पंखादफाई के ग्रामीणओ के द्वारा कोरबा बांकी मोंगरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया जिससे लबी लबी कतारे लग गई। प्रशासन के समझाइस पर आंदोलन समाप्त हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button