CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

सेवा करने वाले सभी संस्था है बेस्ट :डी लाल

रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी क्लब बेस्ट होते हैं। क्योंकि वह ऐसे जगह समाज सेवा देते हैं । जिनको कोई नहीं ध्यान दे पाता । समाज सेवा करना ही सच्ची श्रद्धा है। उक्त बातें सीएसईबी वेस्ट के इरेक्टर हास्टल में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश लाल ने कहा । उन्होंने आगे कहा कि सभी लोगों को समाज सेवा क्षेत्र में जुड़कर कार्य करना चाहिए। इससे मन को बहुत शांति मिलती है ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात अथितियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया ।
चाहिए।
इसके पश्चात निर्वृतमान अध्यक्ष सुधीर जैन ने अपना पदभार वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर रितेश सुनहरे को प्रदान किया। सचिव के रूप में संदीप शर्मा ने पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर जैन ने अपने कार्यकाल के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्य में कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत कई लोगो के इमोशनल सपोर्ट से जोड़कर शामिल किया । जो हमें जुड़कर अभी भी क्लब का सहयोग कर रहे हैं।
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 की असिस्टेंट गवर्नर रोटे संजय अग्रवाल
(शपथ अधिकारी)
ने रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी जमनीपाली द्वारा विगत वर्ष किए गए कार्यों की सराहना की और नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोटरी क्लब अपनी ऊंचाइयों को गति देगा। हमेशा गरीब एवं जरूरत मंद की सहायता करें ।
विशिष्ट अतिथि एमआई सी मेंबर एवम पार्षद रोपा तिर्की ने कहा कि सेवा करने से मानसिक शांति मिलती है ।स्पेशल गेस्ट रोटरी चेयरमैन संजय बुधिया ने क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा करना अच्छी बात है । सभी को समाज सेवा तन,मन,धन, से करना चाहिए।
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, सविता लाल, मंजूशा नायर, अनिल द्विवेदी, सुचिता शर्मा, प्रताप सिंह, डीडी अग्रवाल, वीर साय,
संदीप शर्मा, आशीष अग्रवाल,देवी दयाल तिवारी, बिसाऊ राम, अर्चना साहू, अनिमा भट्टाचार्य, सत्येंद्र सिंह, सुरेश राठोर, शिव शंकर भारती, रजनीश कौशल,
रीता रॉय, के सी सुनहरे उपास्थित थे।
मंच का संचालन सचिव संदीप शर्मा ने किया।
आभार व्यक्त मंजूषा नायर ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button