रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी ने आयोजित की कृष्ण राधा बनो
रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली के द्वारा पहली बार दर्री जमनीपाली क्षेत्र के बच्चो के लिए कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया ।
जिसमें तीन केटेगरी में कृष्ण राधा बनो प्रतियोगिता रखा गया। इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण का वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश अग्रवाल (प्रगति केमिकल) विशिष्ट अतिथि दशरथ शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डी डी अग्रवाल उपस्थित थे। जज में श्रीमती शशि देशमुख एवं श्रीमती ज्योति शर्मा थी। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने कृष्ण एवं राधा की वेशभूषा पहनकर आकर्षक नजर आ रहे थे ।
जजों ने कहा कि हमें निर्णय लेना बहुत मुश्किल हो रहा है। इन तीनों केटेगरी में पहले केटेगरी में प्रथम मिशिका गुप्ता, द्वितीय कविश अग्रवाल , तृतीय खुशी अग्रवाल,
दूसरी केटेगरी में प्रथम शिवांश पांडे
द्वितीय अनाया साहू , तृतीया स्वरा अग्रवाल और
तीसरे केटेगरी में प्रथम रुद्राक्ष पांडे
द्वितीय मान्या अग्रवाल
तृतीय स्थान में आराध्या शर्मा आई।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ आर सुनहरे, उपाध्यक्ष उमा देवी अग्रवाल सह सचिव मंजूषा नायर,सत्यभामा अग्रवाल, मुश्ताक, बैजनाथ अग्रवाल, संदीप शर्मा, मुस्कान सोनी, जयशंकर गुप्ता, आर के पांडेय, अशोक यादव, नारायण ब्रम्हा, नेहा पांडे, मंजू सोनी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव संदीप शर्मा ने किया ।