CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

विजन व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस हमारी मित्र कार्यक्रम का आयोजन

कन्या विद्यालय की छात्राओं ने देखा कैसे होता है पुलिस का कामकाज

अंबिकापुर। विजन समाज सेवी संस्था एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय कन्या कन्या उच्चतर विद्यालय की छात्राओं को पुलिस हमारी मित्र कार्यक्रम के तहत कोतवाली थाने का विजिट कराया गया, ताकि वे थानों में होने वाली पुलिस की गतिविधियों को अपनी आंखों से देख सकें। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने कन्या विद्यालय की छात्राओं को विभिन्न कानूनी पहलुओं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के द्वारा की गई पहल, इंटरनेट मीडिया का गलत उपयोग कर किए जाने वाले अपराधों के विषय में जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से किसी अपरिचित के द्वारा दिए जाने वाले झांसे में नहीं आने की अपील की गई। विजन समाज सेवी संस्था की निर्देशिका शिल्पा पांडेय ने छात्राओं को कोतवाली भ्रमण के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा किशोर उम्र के बच्चों के मन में पुलिस व थाने को लेकर भय व्याप्त रहता है। उन्हें थाना भ्रमण इसलिए कराया जा रहा है ताकि वे पुलिस को अपना मित्र मानकर चलें। सामान्य तौर पर पुलिस व थाना के प्रति बच्चों में कुछ अलग ही धारणा रहती है। थाना भ्रमण का उद्देश्य आप सभी के मन में पुलिस के प्रति सद्भावना का भाव पैदा करना और यह विश्वास दिलाना है कि पुलिस अच्छे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार व अपराधियों के लिए कड़क रहती है। भ्रमण उपरांत बच्चों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना जागृत हुई वे खुलकर अपनी जिजीविशा को सवालों के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के सामने रखा और कई बिंदुओं पर चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को बताया वे स्वयं सावधान रहें। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत हो, उसे छिपाएं नहीं बल्कि अपने स्वजनों और हो सके तो बिना किसी संकोच पुलिस के समक्ष साझा करें। परेशानियों का हल पुलिस व परिवार के सदस्य साझा निकाल सकते हैं, जिससे वे स्वयं तनावमुक्त रहेंगे। घरेलू हिंसा जैसी स्थिति में वे पुलिस की मदद ले सकती हैं, ताकि स्वजनों की काउंसलिंग कर उन्हें सही रास्ते में लाया जा सके। महिला पुलिस अधिकारियों व सहयोगियों ने कोतवाली थाना में कार्रवाई, विवेचना कैसे की जाती है, इसकी जानकारी दी। छात्राओं ने महिला कैदी गृह तथा पुरुष बंदीगृह, निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी और कैमरे से आते परिदृश्य को देखा। कार्यक्रम में कन्या विद्यालय के प्राचार्य आरएल मिश्रा, व्याख्याता सुनीता दास, विजन समाज सेवी संस्था से नूर ऐसा, लक्ष्मी, खुशबू यादव, राजू यादव, सुनंदा उपस्थित थे। भ्रमण कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। विजन समाज सेवी संस्था की तरफ से पुलिस हमारी मित्र कार्यक्रम का लगातार संचालन करना सुनिश्चित किया गया है। बच्चों और पुलिस के बीच मित्रता का भाव रहे यह सामाजिक सुरक्षा और सद्भाव से जुड़ी कोशिश से जुड़ा आयोजन है।
समाज को नई दिशा देने वाला प्रयास
शहर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला ने कहा छात्राओं को थाने का भ्रमण कराने और पुलिस की गतिविधियों से रूबरू कराने का यह प्रयास समाज को एक नई दिशा देने वाला है। बच्चों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान का भाव होना बहुत जरूरी है। छात्राओं ने उनके समक्ष पुलिस की नौकरी में आने की इच्छा भी जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button