CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

श्री सप्तदेव मंदिर में भादी अमावस्या उत्सव आज

श्री सप्तदेव मंदिर में दिनांक 15.09.2023 दिन शुक्रवार को ’’श्री भादी अमावस्या उत्सव’’ बडे ही धूमधाम से मनाया जायेगा।

विदित हो कि श्री सप्तदेव मंदिर की स्थापना के पश्चात इस वर्ष इस उत्सव को 30 वॉ वर्ष होने के कारण इसे बडे ही धूमधाम से मनाने की तैयारियॉ की गई है।

इस दिन प्रातः मंदिर में भगवान की पूजा आरती एवं जात जडूला का कार्यक्रम होगा एवं श्री सप्तदेव महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा। मंदिर में दोपहर 2.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक लगभग 501 महिलाओं द्वारा श्री राणीसती दादी चरित्र मानस का भव्य संगीतमय मंगलपाठ किया जायेगा, इस मंगलपाठ हेतु कोलकोता से ’’ श्री अनिल लाटा ’’ एवं पार्टी विशेष रूप से कोरबा पधारे है जिनके द्वारा दादी जी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ किया जायेगा इसके पश्चात 56 भोग, गजरा, धमाल एवं महाआरती की जायेगी।

इस भव्य मंगलपाठ में जिन महिलाओें को सम्मिलित होना है वे अपना पंजीयन शीघ्र मंदिर में करा सकते है। मंगलपाठ में सम्मिलित होने वाली महिलाएं अपने पूर्ण परिधान में उपस्थित रहेगी।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इस अवसर पर वर्ष भर जिन जिन महिलाओं एवं बालिकाओं ने सर्वाधिक मंगलपाठ किया है उन्हे श्री सप्तदेव मंदिर परिवार द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा तथा उन्हे सम्मान पत्र प्रदत किया जायेगा।

श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ने सभी भक्तजनो से आग्रह किया है कि दिनांक 15.09.2023 को श्री भादी अमावस्या उत्सव पर मंदिर में अधिक से अधिक की संख्या में सह-परिवार पधारकर पुण्य के भागी बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button