CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

श्री साई बाबा स्कूल में हर्षोल्लास से मना आजादी का जश्न

अंबिकापुर। श्री साई बाबा स्कूल में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। श्री शिरडी साई शिक्षण समिति की कोषाध्यक्ष रेखा इंगोले और प्राचार्य प्राची गोयल ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। स्कूल नायक अक्षिता कुमारी ने सभी को मिली आजादी से अवगत कराया। रेड हाऊस के नायक हर्षवर्धन मिश्रा ने स्वतंत्रता और उसके मायने के बारे में बताया। संगीत शिक्षक भानू शंकर झा ने विद्यार्थियों के साथ ऐ मेरे वतन के लोगों…, वतन-वतन मेरे आजाद रहे तू… की बेहतरीन प्रस्तुत दी। प्री-प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने हिंदी कविता प्रस्तुत की। श्री शिरडी साई शिक्षण समिति की संयुक्त सचिव अलका इंगोले ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए उन्हेें कर्तव्यों के प्रति प्रेरित किया। स्कूल उपनायक आंनद पटेल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन चंदा किरन अंबष्ट एवं रशिका दुबे ने किया। इस अवसर पर सृष्टि सिंह, दीक्षा कुजूर, रूहिल सिन्हा उपस्थित रहीं।

नवाचार के लिए मानसिक गुलामी की जंजीरों से आजाद हों

अंबिकापुर। श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होने महाविद्यालय की विरासत और शिक्षा की आवश्यकता से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि अब अशिक्षा और अपनी कमजोरियों से आजादी पाना है। साई परिवार, महाविद्यालय परिवार को शिक्षा का प्रतिमान स्थापित करना है। उन्होंने महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों, एलुमनाई को जोड़ने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने संस्था को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा लक्ष्य कठिन है, यह तभी संभव है जब विद्यार्थी, प्राध्यापक एक साथ मिलकर परिश्रम करें। विद्यार्थियों की सफलता ही महाविद्यालय की सफलता है। उन्होंने हमेशा अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने और एक आदर्श नागरिक बनकर भारत के सम्मान को हमेशा आगे बढ़ाने की अपेक्षा व्यक्त की। कहा कि मानसिक गुलामी की जंजीरों से आजाद हों तभी आप कोई नवाचार कर पाएंगे। कार्यक्रम को एम.कॉम की छात्रा साक्षी अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सरस संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button