सचिन बने आबकारी उपनिरीक्षक
सीतापुर:-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2022 द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में बाजी मारते हुए सचिन कुमार निकुंज आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुए है।ग्राम दमगड़ा निवासी किसान जयलाल निकुंज के पुत्र सचिन ने पढ़ाई के दौरान विषम परिस्थितियों के बाद भी अपना हौसला नही खोया।आज उसी हौसले की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव एवं स्नातक की पढ़ाई गुरुकुल महाविद्यालय पत्थलगांव से हुई है।स्नातक की डिग्री के बाद ये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बिलासपुर चले गए।जहाँ मामा सुरेंद्र कच्छप के सहयोग से इन्होंने कोचिंग क्लास ज्वॉइन कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की।तीन साल के अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत के बाद पीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए सुमन ने आबकारी उपनिरीक्षक का पद हासिल किया है।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ विमला देवी को देते हुए कहा कि माँ ने बचपन से मेरे लिए एक गुरु की भूमिका निभाई है।उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी मेरा हौसला बढ़ाये रखा।उनकी बदौलत ही आज मैं इस मुकाम पर पहुँच पाया हुँ।इनकी इस सफलता के पीछे दीदी सुमन निकुंज भैया दिलीप कुजूर एवं भाई दीपक कुजूर ने भी भरपूर सहयोग किया है।