CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS
सड़क पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर की गई कार्यवााही
71 वाहनों से 76700 रूपए जुर्माना वसूला गया
कोरबा 06 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी कोरबा श्री शशिकांत कुर्रे और तहसीलदार दर्री श्री राजेन्द्र भारत के नेतृत्व में आज सर्वमंगला, कुसमुंडा, इमलीछापर मार्ग में यातायात व्यवस्था दुरूस्ती हेतु कार्यवाही की गई। जिसमें इन मार्गो में नो पार्किंग एरिया व बीच सड़क में बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 71 वाहनों पर 76 हजार 700 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।