CHHATTISGARH PARIKRAMA

सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ परीक्षा हेतु उड़नदस्ता नियुक्त*

कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कोरबा 22 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ पदों पर भर्ती परीक्षा 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से 12ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा श्री शैलेष पिस्दा, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल्को श्री रेशम दुबे तथा व्याख्यता सेजेस तिलकेजा श्रीमती बसंती ठाकुर को परीक्षा केंद्र 2201 से 2207 तक 07 परीक्षा केंद्रों में तथा कृषि विस्तार अधिकारी पी. एल. मिरेन्द्र, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़निया श्री चन्द्रेश कुमार दुबे व एपीसी समग्र शिक्षा कोरबा श्रीमती ओमेश्वरी नायक को परीक्षा केंद्र 2208 से 2214 तक 07 परीक्षा केंद्रो हेतु के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर द्वारा उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी अपनी उपस्थिति परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व कलेक्टर कार्यालय कोरबा में नोडल अधिकारी/सहा. नोडल अधिकारी कोरबा को अनिवार्य रूप से देने व ब्रिफिंग 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे समन्वयक केंद्र पी.जी. कॉलेज कोरबा में उपस्थित होना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक या परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। जिसके अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री उमेश कुमार चिकनजुरी जिला कार्यालय कोरबा तथा भृत्य श्री लक्ष्मी राठौर जिला कार्यालय कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button