CHHATTISGARH PARIKRAMA

सामरी गौठान में हुआ हरेली तिहार का आयोजन, कुसमी ब्लॉक में 25 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य

कुसमी/सोमवार को प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली तिहार के रूप में हरेली तिहार का आयोजन गौठानो में किया गया। सामरी गौठान में ब्लांक स्तरीय हरेली तिहार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रकृति के प्रति आस्था का भाव रखते हुए अच्छी फसल की कामना के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह रहे, इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने पौधा जगाबो महाभियान के तहत पौधरोपण करते हुए लोंगो को हरियाली का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान बैगाओ द्वारा फसल बोने के औजार हल, फावड़ा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह ने कहा की हरेली तिहार प्रदेश का प्राचीन तिहार है। इसे संवर्धित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप पूरे प्रदेश में इस तिहार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता परम्परा के प्रति सामुदायिक सोच लाने के लिए तिहार को शासन के माध्यम से एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिससे लोगों में जुड़ाव बना रहता है। जनपद सदस्य खसरूराम बुनकर ने कहा की आज हम सबको एक साथ हरेली मनाने का अवसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है, उनकी सोच के कारण ही प्रदेश में प्राचीन संस्कृति और लोक पर्व व आस्था जीवित हो उठा है। कार्यक्रम का संचालन जनपद सीईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम को युकां प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर, मनान खान व नपं अध्यक्ष गोवर्धन भगत ने भी संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी आईपी गुप्ता, बीडी यादव, अरुण गुप्ता, जनपद सदस्य मानमती नगेशिया, रामानंद यादव, पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद राम, पीसीसी सदस्य सोनू अली, सरपंच भगमनिया बाई, एचडीओ प्रेम सागर राम, पंचायत निरीक्षक महेश बुनकर, उप अभियंता अमरिश यादव, पंचायत सचिव ओमप्रकाश यादव सहित स्वयं सहायता समूह की दीदियाँ व ग्रामीण उपस्थित रहे।

विकासखंड में 25 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य

हरेली तिहार के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देश पर पौधा जगाबों महाअभियान के तहत पूरे विकासखंड में 25 हजार पौधों का वृक्षारोपण किया जायेगा। इस अवसर पर सीईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय ने पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और संतुलन के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने की अपील की है। उन्होंने पौधा लगाने के साथ-साथ लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button