CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

स्थानियों को रोजगार नहीं देने पर बाल्को खदान में होगी तालाबंदी

स्थानिय मुद्दो को लेकर चारो तरफ से घिरी वेदांता की सहायक कंपनी बाल्को

कोरबा ll वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड ( बाल्को ) ने 3 नवंबर, 2015 को अपनी चोटिया कोयला खदान का उद्घाटन किया।खदान का उद्घाटन करने वाले बाल्को के पूर्व सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक रमेश नायर थेl

वेदांता की सहायक कंपनी बाल्को के चोटिया माइंस  से प्रभावित ग्रामीणग्नो ने स्थानिय लोगों को रोजगार और अन्य 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया हैl आंदोलन 23 अगस्त सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा इसके तहत खदानों से प्रभावित लोगों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी मंडल की चोटियां इकाई विरोध प्रदर्शन करेगीl भाजपा मंडल ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि खदान में ठेका कार्य  मजदूरों को केंद्र सरकार द्वार निर्धरित मजदूरों को मजदुरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है क्षेत्र में होने वाले विकास कार्या मे भी खादन प्रबंधन रुचि नहीं ले रहा हैl इससे ग्रामीण में रोश व्याप्त है शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने की मांग की गई हैl

स्थानीय मुद्दों को लेकर वेदांत की सहायक कंपनी बाल्को चारो तरफ से गिरती नजर आ रही है शहरी जनता से लेकर ग्रामीण जनता कंपनी से परेशान है वही राजनीति दल भाजपा के जिला अध्यक्ष  राजीव सिंह से लेकर कांग्रेस के राकेश पंकज भी कंपनी को आड़े हाथ लिये हैl वही बालको प्रबंधन की बार बार वादा खिलाफी से तंग आकर क्षेत्रवासी परसाभांठा विकास समिति के साथ मिलकर आर्थिक नाकेबंदी करने का एलान किया है. उग्र आंदोलन करने के साथ ही आंदोलनकारी प्रबंधन को उसका वादा याद दिलाएंगेl मौजुदा समय बाल्को प्रबंधन के लिए उचित नहीं लग रहा हैl

अनिल अग्रवाल बोल्ड अधिग्रहण कर और बेहिचक लोन लेकर एक स्क्रैप मेटल व्यापारी से खरबपति उद्योगपति बन गए। लेकिन क्षेत्र की जनता का भरोसा नहीं जीत पायेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button