CHHATTISGARH PARIKRAMA
स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का शुभारंभ आज
प्रेस क्लब इलेवन v/s अधिवक्ता इलेवन के बीच होगा उद्घाटन मैच,28 फरवरी को फायनल मैच के साथ होगा समापन
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का शुंभारभ आज मगंलवार 20 फरवरी 2024 की शाम 06.00 बजे किया जाएगा। शुभारंभ के मौके पर उद्घाटन मैच प्रेस क्लब इलेवन व अधिवक्ता इलेवन के बीच होगा। प्रतियोगिता का समापन 28 फरवरी 2024 को फायनल मैच के साथ होगा।
*प्रतियोगिता में शामिल है 16 टीम*
01. कलेक्टर इलेवन
02. पुलिस इलेवन
03. बालको इलेवन
04. एनटीपीसी इलेवन
05. नगर निगम इलेवन
06. मेयर इलेवन
07. प्रेस क्लब इलेवन
08. अधिवक्ता इलेवन
09. स्वास्थ्य विभाग इलेवन
10. वन विभाग इलेवन
11. शिक्षा विभाग इलेवन
12. उद्यानिकी विभाग इलेवन
13. कृषि विभाग इलेवन,
14. डीएसपीएम इलेवन,
15. सीएसईबी (पश्चिम) इलेवन
16. वन विकास निगम इलेवन