CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS
हांथी ने ले ली ननंद भौजी की जान, करिल लेने गए थे जंगल
कोरबा जिले के जंगल में गजराज ने एक बार फिर दस्तक दे दी है और आज दो जिंदगियां छीन ली. जानकारी के अनुसार 10 सितंबर रविवार को सुबह कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरबी की दो महिला एक पुरुष मातिन दाई मंदिर के समीप जंगल में करिल लेने गई थी, इसी दौरान उनका सामना जंगल में विचरण कर रहे हाथी से हो गया, जंगल में मौजूद सभी जान बचाने की कोशिश में वहां से भागना चाहे पर भाग न सके और हांथी ने तीनों लोगों पर हमला कर दिया जिसमें पुन्नी बाई 58 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, घायल राजकुमारी और उसके पति नरसिंह को कोरबी स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था इस दौरान रास्ते में ही राजकुमारी ने दम तोड दिया वहीं नरसिंह का उपचार जारी है, मृतकों के परिजनों को वन विभाग ने 25 – 25 हज़ार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है.