CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग को बुझाने तोड़ना पड़ा ताला

50 से अधिक कॉल करने के बाद भी दुकान संचालक नहीं किया रिसीव,गांधीनगर थाना प्रभारी की सूचना पर पहुंची फायर टीम को करनी पड़ी काफी मशक्कत

अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम से लगे हार्डवेयर दुकान में शुक्रवार को देर रात भीषण आग लग गई। गांधीनगर थाना प्रभारी की सूचना पर पहुुंची फायर ब्रिगेड की टीम दुकान का ताला तोड़कर काफी मशक्कत से आग बुझाई। आगजनी में एक लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। दुकान में आग लगने की सूचना देने के लिए मौजूद लोगों व थाना प्रभारी ने 50 से अधिक कॉल किए लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया।

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना के समीप एसबीआई एटीएम के पास मां अम्बे हार्डवेयर एंड सेनेटरी दुकान है। दुकान संचालक सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर का रहने वाला है। शुक्रवार की शाम को दुकान बंद करके वे घर चले गए थे। रात करीब 11 बजे गांधीनगर थाना प्रभारी जॉन प्रदीप लकड़ा टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे। थाने से आगे बढ़े ही थे कि इनकी नजर जय अम्बे हार्डवेयर दुकान के अंदर से निकल रहे धुआं पर पड़ी। थाना प्रभारी पेट्रोलिंग वाहन को रोककर दुकान के समीप गए। इस दौरान आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए। दुकान के बोर्ड पर लिखे मोबाइल नंबर को डायल कर दुकान संचालक को घटना से अवगत कराने का प्रयास किया गया। 50 से ज्यादा कॉल दुकान संचालक के मोबाइल फोन पर करने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इधर थाना प्रभारी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर रवाना हुई। दुकान संचालक के नहीं पहुंचने की स्थिति में पुलिस व आसपास के लोगों की मौजूदगी में बढ़ते खतरे को देखते हुए दुकान का ताला तोड़ा गया, फिर शटर उठाकर आग बुझाया। इस बीच दुकान के दो कमरों में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। हालांकि अग्निशमन की टीम के प्रयास से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाने में सफलता मिली। मौके पर फायर स्टेशन के इंचार्ज अंजनी तिवारी, अग्निशमन सहायक व वाहन चालक रविंद्र यादव, फायरमैन गौरव पाठक, सुशील खलखो, सैनिक गौरव तिर्की, लोहार साय का अहम योगदान रहा। इस दौरान इनका सहयोग करने गांधीनगर थाने की पुलिस भी डटी रही। समय रहते आग पर काबू नहीं पाने की स्थिति में एटीएम कक्ष सहित आसपास के दुकान भी चपेट में आ सकते थे। समाचार लिखने तक इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना या रिपोर्ट दुकान संचालक की ओर से दर्ज नहीं कराई गई है।

*गांधीनगर थाना इंचार्ज जॉन प्रदीप लकड़ा ने बताया कि दुकान संचालक द्वारा थाने में फिलहाल शिकायत नहीं की गई है। दुकान के अगल-बगल में एटीएम सहित कई दुकान है। अगर समय पर नजर नहीं पड़ती तो आग कई दुकानों में फैल सकती थी।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button