रायपुर : संभागायुक्त पहुँचे मतदान केन्द्र : पानी, विद्युत व्यवस्था, रैम्प, शौचालय आदि की देखी व्यवस्थाएँ
डाॅ. अलंग ने कलेक्टर संग किया रायपुर शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
रायपुर 25 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और पूरी सुरक्षा से मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करने के लिए आज संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने रायपुर शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त माधव राव सप्रे उत्कृष्ट विद्यालय और जे.आर. दानी कन्या विद्यालय में बने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। डाॅ. अलंग ने इन मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने मतदाताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी केंद्रों पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर भुरे भी साथ रहे। संभागायुक्त ने मतदान केंद्रों में 100 मीटर की परिधि के भीतर मतदाता सहायता केंद्र बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपस्थित बीएलओ से मतदान केंद्रवार मतदाताओं की संख्या भी पूछी। डाॅ. अलंग ने दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाने की सुविधा भी देने को कहा। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान केंद्रों में व्हील चेयर, छड़ी आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। डाॅ. अलंग ने सप्रे शाला और जे.आर. दानी कन्या विद्यालय के मतदान केंद्रों में शारीरिक निःशक्तों के लिए बनाये गये रैम्प पर प्रसन्नता जाहिर की। संभागायुक्त ने इस दौरान मौजूद लोगों-मतदाताओं से चर्चा कर मतदान के अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान डाॅ. अलंग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल तैनाती को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली।