CHHATTISGARH PARIKRAMA
52 पउवा देशी शराब जप्त
नशे के कारोबार पर थाना प्रभारी का क्षेत्र में संघन जांच जारी

*बांकी मोंगरा*(निशांत झा) :- थाना बांकी मोंगरा में नए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में नशे पर कार्यवाही जारी है । बांकी मोंगरा क्षेत्र में काफी हद तक नशे पर अंकुश लगा हुआ है । तेज गति, फटाका वाहन, अवैध शराब, सार्वजनीक जगह पर बैठकर शराब सेवन करने पर लगातार कार्यवाही की जाती रही है । आज बांकी मोंगरा थाना प्रभारी के द्वारा सूचना मिलने पर भैरोताल मोड़ से बांकी की और आ रही वाहन की जानकारी पर गजरा मोड़ पर वाहन जांच कर मो. शलीम पिता स्व.अब्दुल अजीज निवासी कटाईनार के पास से 52 पवा देशी शराब एवं वाहन स्कूटी न. CG12BB 6209 भी जप्त किया गया है । कार्यवाही में सहायक उपनिरक्षक केएस दुबे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र टेकाम, भोला शरण, जागीर, देवेन्द्र पैकरा ।