CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL
CG बड़ी खबरः पांचों कमिश्नर करेंगे स्कूल शिक्षा में प्रमोशन-पोस्टिंग खेला की प्रदेश स्तरीय जांच
प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में गड़बड़ी सिर्फ बिलासपुर में नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में इसकी शिकायतें आ रही हैं। इसको देखते स्कूल शिक्षा विभाग ने पांचों कमिश्नरों को जांच करने का आदेश दिया है।

रायपुर। प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में गड़बड़ी सिर्फ बिलासपुर में नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में इसकी शिकायतें आ रही हैं। इसको देखते स्कूल शिक्षा विभाग ने पांचों कमिश्नरों को आदेश दिया है कि ज्वाइंट डायरेक्टर के क्रियाकलापों की बारीकी से जांच करें। इसके लिए सात दिन का समय दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ0 एस0 भारतीदासन ने एनपीजी न्यूज को बताया कि कई जगह से शिकायतों को देखते विभाग ने प्रदेश स्तरीय जांच का निर्णय लिया। हालांकि, जांच की सात दिन की समय सीमा समाप्त हो गई है। इस सवाल पर भारतीदासन ने कहा कि कई कमिश्नरों ने कहा था कि मामला बड़ा है सूक्ष्मता से जांच करने के लिए उन्हें दो-चार दिन का और टाईम चाहिए। उन्होंने कहा कि वे कमिश्नरों से लगातार संपर्क में हैं। जल्द ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।