Chess World Cup 2023: प्रज्ञानंदा और कार्लसन के बीच दूसरा गेम भी ड्रॉ पर छूटा, अब आज टाइब्रेकर से होगा विनर का फैसला

बाकू (अज़रबैजान)ll भारत के प्रज्ञानंदा के सामने चेस वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में मैगनल कार्लसन हैं. प्रज्ञानंदा और कार्लसन के बीच चेस वर्ल्ड कप फाइनल का पहला राउंड ड्रॉ पर छूटा था. वहीं, अब दोनों के बीच दूसरा राउंड भी बराबरी पर छूटा है. अब प्रज्ञानंदा और कार्लसन के बीच विनर का फैसला टाइब्रेकर के जरिए होगा. आज टाई-ब्रेकर से प्रज्ञानंदा और कार्लसन के बीच चेस वर्ल्ड कप फाइनल का विनर चुना जाएगा.
अब टाइब्रेकर से होगा चैंपियन का फैसला…
चेस वर्ल्ड कप का फाइनल प्रज्ञानंदा और कार्लसन के बीच अजरबैजान में खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा के सामने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन की चुनौती है. दोनों दिग्गजों के बीच पहला राउंड ड्रॉ पर छूटा. प्रज्ञानंदा और कार्लसन पहले गेम में 35 चालों के बाद ड्रॉ पर मुकाबला खत्म करने पर राजी हो गए. इस तरह मुकाबला दूसरे राउंड में गया, लेकिन दूसरे राउंड में भी मुकाबला ड्रॉ रहा. इस तरह अब आज टाइब्रेकर से फैसला होगा.