CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS
ED को करोबारियों की संपत्ति का ब्यौरा देगा पंजीयन विभाग
रायपुरll परिवर्तन निर्देशालय (ईडी) की टीम रायपुर ,बिलासपुर ,कोरबा, धमतरी के 7 करोबारी और रजिस्ट्री दफ्तर के 12 ठिकानों में जांच पूरी करने के बाद लौट गईl इस दौरन छापे की जड में आने वाले तेंदूपत्ता ,चावल मिलर, पान मसाला ,किराना गल्ला करोबारी, सीए और कोरबा के रजिस्ट्री दफ्तर से दस्तवेजों को जब्त किया गया हैl इने सभी के संबंधों में स्थानिया जिले के पंजीयकों से करोबारीयों और उनके परिजनों के संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया हैl इनकी खरीद फरोख्त करने वालों की जानकारी भी मांगी गई है इसके दस्तावज मिलने के बाद संपत्ति विक्रेता और खरीददार को पूछ्ताछ के लिए बुलाया जाएगाl बता दें कि मनीलैंड्रिग मामले में जेल भेज गए आरोपियों द्वारा अपने करीब लोगों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने की जानकारी ईडी को मिली हैl