CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONALSPORTS

KORBA :DAV कोरबा में छात्र परिषद का गठन

शाला नायक प्रणय श्रीवास्तव, शाला नायिका इशानी कौर

कोरबा,14 जुलाई । आज डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में नवनिर्वाचित हेतु शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इससे पूर्व विद्यालयीन चुनाव आयोग की अध्यक्षा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती एवं सदस्यगण-श्रीमती एन.विजयलक्ष्मी, धर्मेंद्र तिवारी, जयप्रकाश गौतम और घनश्याम तिवारी के संयोजन में विद्यार्थी परिषद के लिए कक्षा नवमीं से बारहवीं के विद्यार्थियों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के द्वारा किया गया। शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी (महा प्रबंधक, एस.ई.सी.एल. कोरबा क्षेत्र) थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत विद्यालय द्वार पर वैदिक परंपरा अनुसार स्वस्तिवाचन और तिलक लगाकर किया गया ।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय का औपचारिक स्वागत उन्हें बैज लगाकर एवंं पौधे भेंट कर किया गया। इसी कड़ी में विद्यालय के बालिकाओं के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत का मधुर गायन प्रस्तुत किया गया । इसी कड़ी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए और निरोगी रहने का संदेश देते हुए सामूहिक योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया। तदुपरांत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए छात्र परिषद की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

 

 

इसके पश्चात मुख्य अतिथि तथा विद्यालय की प्राचार्या महोदया द्वारा छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों शाला नायक-प्रणय श्रीवास्तव, शाला नायिका-इशानी कौर, उप शाला नायक-प्रिंस यादव, उप शाला नायिका-वंशिखा उपाध्याय, छात्र अनुशासन प्रभारी-एम.वी.के.राव,छात्रा अनुशासन प्रभारी-स्नेहा दास,छात्र सांस्कृतिक सचिव- हर्ष दांडेकर, छात्रा सांस्कृतिक सचिव-पलक, छात्र खेल सचिव – अरहान जैद, छात्रा खेल सचिव – अश्लेषा सिंह राजपूत तथा शैक्षणिक सचिव समीक्षा श्रीवास्तव,अथर्ववेद से सदन प्रभारी-सुयश सिंह और अनुभूति शर्मा, अथर्व हाउस परफेक्ट-शिवांश शर्मा,नितेश मिश्रा,रितिका शीत, इलिका बाला, ऋग्वेद सदन प्रभारी-अरमान खान और सुप्रिया गुप्ता, ऋग्वेद हाउस परफेक्ट-वैभव,अमनदीप चौधरी, पलक पवार और अजीन फातिमा, सामवेद सदन प्रभारी-पारस जैन और हर्षिता कुर्रे, सामवेद हाउस परफेक्ट- सौम्य देवांगन, ऋषिक पनिकर,सौम्या गुप्ता और ऋचा नाहक, यजुर्वेद सदन प्रभारी-अभिजीत सोनवानी,पूजा साहू,यजुर्वेद हाउस परफेक्ट-आरिफ हुसैन, पारस मानिकपुरी,लावण्या सिन्हा और श्रिया रात्रे पदाधिकारियों को बैज तथा शैसे प्रदान किया गया। इसके पश्चात नव निर्वाचित छात्र परिषद को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई।

 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना उदबोधन देते हुए अजय तिवारी ने कहा-“छात्र परिषद का विद्यालय में बड़ा महत्व है। इसमें विद्यार्थी अध्यापन के साथ-साथ नेतृत्व एवं प्रबंधन का ज्ञान एवं अनुभव प्राप्त करता हैं,जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिये सहयोगी सिद्ध होता है।” इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया ।समारोह के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रत्ना सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अतिथियों का एवं समस्त सम्बन्धित जनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। देर तक चले इस भव्य एवं गरिमामई कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा ओइसिकी शाहा ने किया। विद्यालय के क्रीड़ा विभाग के शिक्षकद्वय श्रीमती एन विजयलक्ष्मी तथा धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में संपन्न इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button