CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONAL

Terrorist attack in Pakistan : ब्लास्ट में 35 लोगों की मौत, JUI-F की रैली में हमला, 80 घायल

Terrorist attack in Pakistan : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर में रविवार को एक पॉलिटिकल रैली में के दौरान ब्लास्ट हुआ। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। ब्लास्ट के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने और रेस्क्यू करने टीम के साथ स्थानीय लोग भी जुट गए हैं।

Terrorist attack in Pakistan : पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक- 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 लोग घायल हैं। घटना बाजौर की खार तहसील की है। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमीयत उलेमा इस्लाम फजल (JUI-F) की रैली चल रही थी।

इस हमले के पीछे किसका हाथ

JUI-F कट्टर इस्लामी संगठन है और इसके तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अफगान तालिबान से करीबी रिश्ते हैं। लिहाजा, इस बात की आशंका कम है कि इस इलाके में तालिबान ने हमला किया होगा। सवाल ये है कि अगर तालिबान ने हमला नहीं किया तो फिर कौन इसके पीछे होगा। पाकिस्तान सरकार और तालिबान के बीच बातचीत कराने में भी जमीयत चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान का अहम रोल था। हालांकि, बाद में यह बातचीत नाकाम हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button