CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

Vedanta Share News: अलग-अलग कारोबारों की लिस्टिंग पर चेयरमैन का बड़ा एलान

समाचार सूत्र ll वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शुकवार को जानकारी दी है कि कंपनी अपने अलग अलग कारोबारों की अलग अलग लिस्टिंग पर विचार कर रही है. उन्होने कंपनी के शेयर होल्डर्स को भेजे एक संदेश में कहा कि वो सलाहकारों से विचार के बाद सभी या कुछ कारोबारों की अलग लिस्टिंग करेगी. चेयरमैन के मुताबिक इस कदम से नई कंपनियां एक ही कारोबार पर फोकस कर उसे बढ़ा सकेंगी.

अपने वीडियो मैसेज में कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि अलग अलग कारोबार की लिस्टिंग का मतलब है कि आपके पास अगर वेदांता का एक शेयर है तो आगे आपको कई अन्य कंपनियों के शेयर मिल सकेंगे. वहीं निवेशकों के पास अलग अलग क्षेत्रों में निवेश के भी अवसर मौजूद रहेंगे. कुछ विदेशी कंपनियां खास क्षेत्रों में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं उन्हें वहां निवेश के मौके हासिल होंगे.

उन्होने कहा कि अलग-अलग कारोबार अलग लीडरशिप के साथ अपनी नई ऊंचाईयों तक पहुंच सकते हैं. साथ ही कारोबार अपनी वैल्यू को बढ़ाने पर फोकस कर सकेंगे और एक ही प्रोडक्ट के अंदर कई अन्य दूसरे प्रोडक्ट को विकसित भी कर पाएंगे. उन्होने कहा एक बार इसका खाका तैयार हो जाए तो वो इसे बोर्ड के सामने पेश करेंगे. कंपनी ऑयल एंड गैस, मेटल और माइनिंग सेक्टर में है. अपने मैसेज में चेयरमैन ने कहा कि बीते 2 दशक में वो ऐसे क्षेत्रों में पहुंची हैं जो इंपोर्ट का विकल्प है और जिसमें एंट्री लेना आसान नहीं होता.

शुक्रवार को शेयर 1 फीसदी गिरकर 235 रुपये के भाव पर आ गया. एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में शेयर 20 फीसदी और एक साल में शेयर 11 फीसदी गिरा है.

गुरुवार को खबर आई थी कि प्रमोटर्स ने गिरवी शेयर छुड़ाए है. कंपनी ने बताया कि कंपनी के गिरवी रखे शेयर एक्सिस ट्रस्टी से जारी हो गए हैं. प्रोमोटर कंपनी वेदांता ने 3.3% इक्विटी के बराबर 13.94 करोड़ गिरवी शेयर वापस हासिल कर लिए हैं. इसके बाद अब एक्सिस ट्रस्टी के पास हिंदुस्तान जिंक के केवल 18.38 करोड़ शेयर यानी 4.34% शेयर ही गिरवी पड़े हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button