CHHATTISGARH PARIKRAMA

एकल्वय विद्यालय बालसभा : पंचायत स्तर पर खेल सामग्री की व्यवस्था केवल लड़कों के लिये, लड़कियों के लिये न खेल सामग्री मिलती है न खेल ग्राउण्ड

अम्बिकापुर/ यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला, मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद, चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं सरगुजा साइंस ग्रुप एवं एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, शिवपुर, बतौली, स्थल घंघरी,अम्बिकापुर में बालसभा का आयोजन कर बच्चों के मुद्दे व अधिकारों पर विस्तार से चर्चा हुई। बच्चों ने पूरे कार्यक्रम में सहभागिता की एवं अपने विषय रखे।
बाल सभा के चर्चा के दौरान बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय शिक्षा की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले गांव में भी हम सरकारी स्कूल में पढ़ते थे और अब भी सरकारी हॉस्टल एवं स्कूल में हैं, दोनों जगह की शिक्षा व्यवस्था में जमीन आसमान का अंतर है। यदि नियमित रूप से अच्छे से स्कूलों में पढ़ाई हो जाये तो बच्चों की स्थिति ठीक हो जायेगी।
छात्राओं ने कहा कि यहां हॉस्टल में तो हमें हर प्रकार की व्यवस्था मिल रही है। लेकिन यदि गांव में हमें खेलना हो तो वहां व्यवस्था नहीं मिलती। पंचायत स्तर पर खेल सामग्री, ग्राउंड या अन्य सुविधाएं केवल लड़कों के लिए हैं, लड़कियों को न तो खेल सामग्री दी जाती है न अलग से कोई व्यवस्था दी जाती है। हॉस्टल में पेयजल की दिक्कत एवं बिजली के लगातार कटने की भी बात बालसभा के दौरान बच्चों ने रखी। कक्षा 6 वीं से 9 वीं की 180 छात्राओं ने बालसभा में हिस्सा लेते हुए विभिन्न विषयों पर खुल कर बोला।

बाल सभा के दौरान चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के निदेशक मंगल पाण्डेय ने बच्चों से चर्चा करते हुए शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला और बच्चों को अपने मुद्दे को बेहिचक रखने को कहा। इस दौरान मंगल पाण्डेय ने लिंगभेद, कुपोषण, घर-परिवार की समस्याओं को लेकर बच्चों से विस्तृत चर्चा की। सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा ने बच्चों से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए बाल अधिकार की जानकारी दी ।साथ ही बच्चों की जरूरतें, उनके सपने, उनके पसंद-नापसंद जैसे विषयों पर चर्चा किया

आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अरविंद अशोक तिग्गा ने बालसभा के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समय-समय पर बच्चों के अनुकूल शिक्षाप्रद विषयों पर आगे भी कार्यक्रम कराने का आह्वान किया। इस दौरान आवासीय विद्यालय की काउंसलर प्रियंका पांडेय, शिक्षक-शिक्षिकागण अमृता जायसवाल, निभा पांडेय, किरण धुर्वे, सलबानुस तिर्की, आनंद मंडल, अनामिका सरकार, पियाली मंडल, हेमलता एक्का, श्रेया सिन्हा, अनिल श्रीवास्तव, चंद्र प्रताप राजवाड़े, साधना गुप्ता सहित काफी संख्या में स्टॉफ व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button