CHHATTISGARH PARIKRAMA

महिलाओं और बच्चों के मामले को गंभीरता से लें और स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरिक्षण समय-समय पर करें: जॉब जकारिया

सीजी पंच की बैठक में जशपुर के दुलदुला पहुंच छत्तीसगढ़ युनिसेफ प्रमुख जॉब जकारिया

जशपुर/19 जुलाई को जनपद पंचायत दुलदुला सभा कक्ष में छ.ग सरकार एवं युनीसेफ की साझा कार्यक्रम सी.जी पंच की बैठक रखी गई। जिसमें छत्तीसगढ़ यूनिसेफ प्रमुख जॉब जकारिया, डां. गजेंद्र, सीजी पंच आई.टी कोऑर्डिनेटर जितेंद्र विन्दु, सरगुजा कोऑर्डिनेटर बिंदिया खलखो, प्रेम प्रकाश, विनय, अनिल बघेल तथा अलग-अलग ग्राम पंचायत से कई सरपंच उपस्थित रहे। इस बैठक में महिलाओं तथा बच्चों के हित में कई कार्यों पर चर्चा की गई। जिसमें संपूर्ण टीकाकरण 100 प्रतिशत आंगनबाड़ी तथा स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, एनीमिया तथा कुपोषण से बाहर निकालने के उपाय पर चर्चा की गई। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जकारिया द्वारा सरपंचों से अनुरोध किया गया कि बच्चों के टीकाकरण में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराएं साथ ही आंगनबाड़ी और स्कूलों का भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें ताकि बच्चों और महिलाओं से संबंधित समस्याएं उनके सामने आ सके।
जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने भी सरपंचों से कहा कि बच्चों और महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दें और बीच-बीच में यह सुनिश्चित करें कि उन्हें आयरन की गोलियां तथा जरूरी स्वास्थ्य सेवा मिल पा रहा है या नहीं। आईटी कोऑर्डिनेटर जितेंद्र विन्दु ने सी.जी पंच के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की सी.जी पंच का गठन सरपंचों के व्यक्तित्व का विकास करने के लिए किया गया है साथ ही सीजी पंच का यह उद्देश्य है कि महिलाओं एवं बच्चों के हित में ग्राम पंचायत काम करें इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस बैठक में सरपंचों ने भी अपनी अपनी राय रखी जैसे कि आंगनवाड़ी की मरम्मत, पोषण वाटिका लगाना इत्यादि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button